गोंडा के कटरा बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में सागौन के पेड़ के नीचे मिला किशोर का शव, श्राद्ध खाने के लिए रिश्तेदारी में गया था किशोर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। युवक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी के लिए निकला था लेकिन घर के पास सागौन के पेड़ के नीचे संदिग्ध शव पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे कटरा बाजार थाना क्षेत्र के भदैया के मजरे जोगईपुरवा गांव के रहने वाले तिलकराम के 17 वर्षीय पुत्र अर्जुन का घर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। मृतक के पिता ने बेटे के हत्या की आशंका जताई है।
अब जानिए पूरा मामला
पीड़ित पिता तिलकराम के मुताबिक अर्जुन रिश्तेदारी में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में भोजन करने के लिए घर से निकला था। लेकिन, 3 बजे के आसपास घर के पास में लगे सागौन के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि उसके गले में निशान बने हुए थे। जिसके आधार पर पिता में आशंका जाहिर करते हुए हत्या करके शव फेक जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निश्चित ही उसके छोटे बेटे की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है।
परिवार में मातम
अर्जुन अपने भाइयों में सबसे छोटा था, तेरह वर्ष पहले मां की मृत्यु के बाद पिता ने उसे मां बाप का प्यार दिया था। अर्जुन से छ बड़े भाइयों के साथ पिता ने अर्जुन की भी जिम्मेदारी निभाई थी। अर्जुन की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही, पूरे गांव में शोक की लहर है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में कटरा बाजार के क्राइम इंस्पेक्टर रामाशंकर राय ने कहा कि मौत के वास्तविक कारण को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने से पूर्व कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। रिपोर्ट आने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ