गोंडा के मनकापुर पुलिस का एक्शन, तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर की कार्यवाही, मनकापुर के दो डीजे संचालक के खिलाफ लिखा मुकदमा, तेज ध्वनि में डीजे बजाने का वीडियो हुआ था वायरल।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने अत्यधिक ध्वनि उत्पन्न करते हुए डीजे बजाने वाले दो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। जिससे डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज पिंटू कुमार यादव ने मनकापुर कस्बे के रहने वाले डीजे संचालक अमित और अंशुमान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि, डीजे संचालकों के द्वारा लगातार ध्वनि प्रदूषण किया जाता है। अक्सर देखने को मिलता है कि संस्कारिक कार्यक्रम व अन्य आयोजनों के दौरान आयोजकों के द्वारा डीजे बुक करवाए जाने के बाद डीजे संचालक अपने दुकान या प्रतिष्ठान पर डीजे सिस्टम गाड़ी पर सवार करके सेट करने के दौरान तेज ध्वनि में डीजे का संचालन करके परीक्षण करते हैं। इसके बाद तेज ध्वनि में डीजे बजाते हुए आयोजन के स्थान तक पहुंचते हैं। जिससे इनके रास्ते में पड़ने वाले लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान ध्वनि प्रदूषण की स्थिति इतनी विकट होती है कि फोन पर बात करना असंभव हो जाता है।
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बजाया डीजे
कस्बा चौकी इंचार्ज के मुताबिक क्षेत्र के दो डीजे संचालकों के द्वारा तेज ध्वनि में डीजे बजाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा था। मामला कुछ यूं था कि मनकापुर कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले डीजे संचालक अंशुमान कौशल और कस्बे के ही मोहल्ला राजेंद्र नगर के निवासी डीजे संचालक अमित कुमार अग्रवाल गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अपने-अपने वाहनों पर डीजे लादकर अगल-बगल खड़ा करके मानक के विपरीत ध्वनि में बजा रहे थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे से विवाद करते हुए गाली गलौज भी कर रहे थे।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि तेज ध्वनि में डीजे बजाने से उत्पन्न होने वाले वाइब्रेशन से आने जाने वाले लोगों, बच्चों, दिल के मरीजों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाबत जांच की गई तो दोनों डीजे संचालक के द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने की सत्यता पाई गई।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दो डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ