गोण्डा के नवाबगंज में मुठभेड़, गोंडा फैजाबाद मार्ग पर हुआ मुठभेड़, छीनैती के आरोपी अंकित सिंह के दाए पैर में लगी गोली, बदमाश शिवम यादव को दौड़ा कर किया गिरफ्तार।
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। वही दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया है। दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोंडा फैजाबाद मार्ग स्थित नवाबगंज कटी तिराहे पर पुलिस टीम और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें बाइक सवार बदमाश अंकित सिंह के पैर में गोली लग गई। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुखबिर खास के सूचना पर घेराबंदी
दरअसल, अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की घटित घटनाओं को उजागर करने, और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस की कई टीमों को अलर्ट किया था। जिसके क्रम में अपराधियों के तलाश में जुटी पुलिस को कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बदमाश के मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवाबगंज कटी तिराहे के तरफ आने की मुखबिरी हो गई। बदमाशों के आने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने कटी तिराहे पर घेराबंदी कर दी। बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाश अंकित सिंह और शिवम यादव को पुलिस ने रुकने का इशारा दिया। लेकिन अंकित ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि पुलिस गोली से बाल बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जो बाइक चला रहे अंकित के दाहिने पैर में लग गई। गोली लगते ही अंकित बाइक समेत गिर गया। वही बाइक पर सवार शिवम बाइक से कूद कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
आपराधिक इतिहास
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों का अपराध से पुराना नाता है। बदमाशों के खिलाफ छीनैती के मुकदमे मोतीगंज थाना, नगर कोतवाली, नवाबगंज थाना में दर्ज हैं।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की प्लेटिना मोटरसाइकिल,5 मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए नकद और अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी टीम और नवाबगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग किया। जवाबी कार्रवाई में अंकित सिंह नामक बदमाश घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे को तलाश कर पकड़ लिया गया है। दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विगत 8 दिनों में पांच छिनैती की घटना को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी। घायल बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी नकबजनी मारपीट सहित आपराधिक मुकदमे दर्ज है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ