Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमी के लिए चोर बनी पत्नी, पति के घर में लाखों की चोरी करने के बाद प्रेमी के साथ गिरफ्तार

हापुड़ के धनौला में अंधा प्यार, प्रेमी के लिए चोर बन गई पत्नी, प्रेमी की मदद के लिए अपने घर में चोरी, लाखों के जेवर और नगदी प्रेमी को दिया, पत्नी बनी चोरनी। 



सुनील गिरी 

अक्सर लोग कहते हैं कि प्यार अंधा होता है लेकिन क्या प्यार इतना भी अंधा हो सकता है कि इंसान अपनों को धोखा देने के साथ-साथ सारी हदें पार कर अपने ही घर में चोरी तक करा दे। 


उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, यहां एक पत्नी अपने जिस पति के साथ शादी के बाद पूरी वफादारी से साथ निभाने की बात करती है, वहीं पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही इतनी धोखेबाज बन गई। उसने न सिर्फ अपना दूसरा प्रेमी चुन लिया, बल्कि उस प्रेमी की वफादारी में अपने पति से ही गद्दारी कर बैठी। अपने प्रेमी के लिए अपने ही घर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर छह लाख रुपये के आभूषण और 1 लाख 97 हजार 500 रूपये का कैश चोरी कर लिया। लेकिन जैसे ही यह घटना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को दबोच कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया।


 जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव पिपलैंडा के रहने वाले ईसराइल के घर में 19 अगस्त की रात्रि को चोरी हुई थी। चोरी में ईसराइल के मकान से करीब छह लाख रूपये के सोने-चांदी के आभूषण और लगभग दो लाख रूपये का कैश चोरी हुआ था। घटना की जानकारी ईसराइल ने थाना धौलाना पुलिस को दी तो पुलिस भी चोरों की तलाश में जुट गई। जब पुलिस ने सारे मामले में गहनता से जांच की तो मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने ईसराइल की पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात व 1 लाख 97 हजार 500 रुपये बरामद कर घटना का खुलासा किया है।


 घटना का खुलासा करते हुए हापुड़ एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने इस चोरी के मामले मे एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में महिला फरहीन ईसराइल की ही पत्नी है, जबकि वाहिद पुत्र जमीर निवासी ग्राम पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ उसका प्रेमी है। एएसपी ने बताया कि वाहिद का ईसराइल के यहां पिछले काफी समय से आना-जाना था कि इसी दौरान फरहीन और वाहिद की एक-दूसरे से आंखें लड़ गईं। फरहीन अपने प्रेमी वाहिद के प्यार में इतनी अंधी हो गई कि उसने वाहिद की मदद करने के लिए अपने ही घर में ही चोरी करने की योजना बना ली। फरहीन ने घर में रखे सोने के आभूषण और दो लाख रूपये का कैश चोरी कर वाहिद को दे दिया। पुलिस ने जब पड़ताल की तो सीसीटीवी और मौका मुआयने के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने ईसराइल की पत्नी फरहीन और उसके प्रेमी वाहिद को दबोच लिया है। दोनों के पास से पुलिस ने छह लाख रूपये के आभूषण और एक लाख 97 हजार 500 रूपये की नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे