गोंडा के कौड़िया में गांव वालों के सतर्कता से दो चोर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने रंगे हाथों चोरी करते पकड़ कर कूटा, चोरों का वीडियो बनाकर किया पुलिस के हवाले, चोर निकले एक दूसरे के रिश्तेदार।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ग्रामीणों के सतर्कता से चोरी करते हुए दो चोर रंगे हाथ पकड़ लिए गए, इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में चोरों के कबूलना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार बुधवार की रात कौड़िया थाना क्षेत्र के पकड़ी (नदावा) में चोरी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा करके पकड़ लिया। इसके दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों चोरों की पहचान थाना क्षेत्र के मल्लापुर के तुर्कपुरवा गांव के रहने वाले हर्षित मिश्र पुत्र शिवनाथ मिश्र और उमा दत्त पाण्डेय उर्फ टीटू पाण्डेय पुत्र राम अक्षयवर पाण्डेय के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव के बताए जाते हैं।
![]() |
पुलिस कार्यवाही |
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, 16 17 सितंबर की रात चोरी की तमाम बातों के कारण ग्रामीण सतर्कता बरत रहे थे। रात के लगभग 1:30 बजे जब गांव के रहने वाले रामाशीष पुत्र राम लक्ष्मण मिश्रा अपने घर में सोने लगे, तभी उन्हें एहसास हुआ कि उनके घर में कोई घुसने के प्रयास में है। चोरों की अफवाह की बातों से सतर्क चल रहे राम आशीष ने आहट को करीब से देखा तो उनके होश उड़ गए। दो चोर, सोलर की बैटरी और मोबाइल फोन चोरी करके भाग रहे थे। राम आशीष ने हल्ला गुहार मचाया तो गांव वाले इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक दोनों चोर गांव से बाहर निकल चुके थे। जिन्हें ग्रामीणों ने दूसरे गांव तक खदेड़ कर दूसरे गांव के लोगों के सहयोग से घेर लिया। चोरी करके भाग रहे दोनों चोर रंगे हाथों पकड़े गए।
दोनों चोरों को किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़ने के बाद जमकर खातिरदारी कर दी। इस दौरान उन्होंने दोनों चोरों के कबूलनामे का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। ग्रामीणों ने बताया कि जब दोनों चोर ग्रामीणों से पकड़े जाने से बचने के लिए भाग रहे थे तभी खेत की पशुओं से सुरक्षा के लिए लगे तार में टकरा गए, जिससे चोरों को मामूली चोट आई। इस दौरान चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े राम आशीष भी तार लगने से मामूली घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, चोरी के माल सहित दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया।
चोर ने बेबाक होकर किया कबूल
ग्रामीणों के चंगुल में आने के बाद पकड़े गए आरोपी हर्षित ने बताया कि उनके साथ पकड़ा गया टीटू मोटरसाइकिल से उसे अपने रिश्तेदारी में ले गया था। लौटने के दौरान मोटरसाइकिल खड़ी करके बैटरी खोलनी शुरू कर दी थी। जिसका वायरल वीडियो को यहां आप भी देख सकते हैं। 👇।
गोंडा के कौड़िया में ग्रामीणों ने पकड़ा चोर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेजा जेल pic.twitter.com/P9k81iQn4d
— crime junction (@crimejunction) September 18, 2025
बोले इंस्पेक्टर
मामले में प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से एक सोलर बैटरी, एक मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ