गोंडा के कौड़िया में प्रेमी ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, भोजन पकाते समय घर में घुसकर किया हमला, गंभीर हालत में युवती का जिला मुख्यालय में इलाज जारी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, घर के पास रहने वाले प्रेमी ने घर के अंदर भोजन पका रही विधवा युवती पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला मुख्यालय के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस आरोपी प्रेमी के तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय विधवा युवती पर जानलेवा हमला करके घायल कर दिया। गंभीर दशा में युवती को जिला मुख्यालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी प्रेमी मौके से फरार है। जिसके तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि युवती का शादी से पहले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान उसका विवाह हो गया था। लेकिन, विवाह के कुछ दिनों बाद पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद युवती वापस आकर अपने मायके रहने लगी। तब प्रेमी ने उसे अपने प्रेम संबंधों में वापस लाने के लिए दबाव बनाया, सफलता नहीं मिलने पर हमला कर दिया।
रसोई में घुसकर किया हमला
युवती के मुताबिक, वह भोजन पका रही थी, तभी पड़ोस का रहने वाला युवक अचानक से घर में घुस आया। एक बार हमला करके एक हाथ में चोट पहुंचाई, लेकिन तत्काल दोबारा फिर लौट करके दूसरे हाथ में चोट पहुंचा दी। खुद पर लगातार हमला होने के कारण छत के तरफ भागने लगी। तब पीछा करके फिर से हमला कर दिया। युवती ने कैमरे के सामने बयान देते हुए कहा कि उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। वह बदतमीजी व छेड़छाड़ करने के उद्देश्य घर में आया था। विरोध करने पर हमला किया है।
स्थानीय चिकित्सालय से रेफर
खुद पर हमला होते ही युवती चीख पड़ी, हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। मौके की नजाकत को देखते हुए आरोपी वहां से भाग निकला। गंभीर दशा में युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। वर्तमान में युवती का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में कौड़िया प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी फरार है, उसके तलाश में टीम लगी हुई है, युवती का इलाज जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ