अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया ।
20 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद के निर्देश एवं संरक्षण में जनपद स्तरीय स्कूल बैंड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन जनपद बलरामपुर में आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में किया गया। जिला स्तरीय इस बैंड प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका आचार्य नितिन त्रिपाठी, घोष प्रमुख, गोंडा रीजन एवं जिला समन्वयक बलरामपुर संजय कुमार यादव के द्वारा निभाई गई। विभिन्न विद्यालयों के बैंड संचालन के प्रदर्शन को देखते हुए सर्वसम्मति से सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर के बैगपाइपर बैंड को विजेता घोषित किया गया।
इस दौरान पथ संचलन (मार्च पास्ट ) में विशेष प्रदर्शन समूह रचना, गणवेश, फॉर्मेशन, प्रस्तुतीकरण का समय एवं समय अनुसार समाप्तीकरण, बजाने की कला, गुणवत्ता , दुत्र गति से पथ संचालन एवं धीमी गति से पथ संचलन पर निर्णायक मंडल के प्रमुखो ने सूक्ष्मियाक्षण करते हुए सेंट जेवियर्स सीनियर सेकन्डरी स्कूल के बैंड को विजेता घोषित किया।इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आसिम रूमी प्राचार्य सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर एवं बृजेश नारायण सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर रहे। प्राचार्य सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर ने अपने उद्बोधन में कहा स्कूल बैंड बच्चों में अनुशासन तालमेल और एक साथ चलने की आदत विकसित करता है। जब सब एक धुन पर वाद्य यन्त्र बजाते है तो समूहिकता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। स्कूल बैंड समारोहों में उत्साह और जोश भर देता है। बैंड की प्रैक्टिस बच्चों को समय का महत्तव सिखाती है। ताल मेल बिठाने के लिए धैर्य और निरंतर अभ्यास की आदत भी विकसित होती है। बैंड में शामिल होकर विद्यार्थी वाध यन्त्र बजाना सीखता है और संगीत के प्रति लगाव पैदा होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है .
स्कूल बैंड कोच श्री जय प्रकाश ने बताया ग्रुप में २३ बच्चों ने प्रतिभाग किया - अनीत श्रीवास्तव, आदित्य चौहान, मानस चौहान अथर्व श्रीवास्तव, सहज अग्रवाल, रुद्रांश शर्मा, रोबिन तिवारी, आदित्य सिंह, अली नवाज़ आलम, अरहान खान, आसिफ जुनैद, भारत देव, पियूष श्रीवास्तव, कौशलेन्द्र पांडेय, दीक्षांत पटेल, अंश मिश्रा, कार्तिक सिंह, सज्जन सिंह, अभिजीत, हिमेश पाठक, अलिंद, शुभेन्द्र प्रताप सिंह व मोहम्मद रेहान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और विजेता स्थान प्राप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ