अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को नगर के डिवाइन पब्लिक स्कूल में सिटीकार्ट मॉल के सौजन्य से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 1000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और अपनी कला-कौशल से सभी को प्रभावित किया।
20 सितंबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल नगर का एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान है, जो शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाना जाता है। विद्यालय ने अपनी अनुशासन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, और सर्वांगीण विकास की सोच के कारण नगर में विशेष पहचान बनाई है। यही कारण है कि नगर की विभिन्न संस्थाएं व विभाग – चाहे वह स्वास्थ्य विभाग हो, सामाजिक संगठन हो या निजी कंपनियां अपने कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रायः डिवाइन पब्लिक स्कूल को ही चुनते हैं। इस अवसर पर सिटीकार्ट मॉल के स्टोर मैनेजर श्री विनय सिंह, असिस्टेंट स्टोर मैनेजर श्री कृष्णानंद पांडेय तथा स्टाफ सदस्य श्री अभिषेक त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों और सिटीकार्ट टीम के संयुक्त प्रयास से प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रकृति, सामाजिक संदेश, राष्ट्रीय एकता और रचनात्मक सोच को अपनी रंगों की दुनिया में उतारा। निर्णायक मंडल के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान चुनना कठिन कार्य रहा, क्योंकि सभी चित्र एक से बढ़कर एक थे। अंततः विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि डिवाइन पब्लिक स्कूल लगातार ऐसे आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता है और नगर के शैक्षिक वातावरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने सिटीकार्ट टीम का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया कि आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता रहेगा। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल उनकी प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उन्हें बड़े मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर भी देती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ