कन्नौज के छिबरामऊ में प्रेमी ने पुलिस टीम पर चलाई गोली, प्रेमिका के नहीं पहुंचने पर उठाया खौफनाक कदम, जवाबी कार्रवाई में सनकी आशिक को लगी गोली, प्रेमिका की बेवफाई को लेकर नाराज था दीपू।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सनकी आशिक के खौफनाक ड्रामा का अंत हो गया है, प्रेमिका का बच्चा मुक्त होते ही प्रेमी ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से सनकी आशिक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर 1:00 बजे छिबरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला। तालग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपू चक ने प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए उसके बच्चे को बंदी बना लिया। मामला संज्ञान में आते ही स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। सनकी आशिक को समझाते हुए दोपहर के 1 बजे से शाम का 7:00 बज गया। ज्यों ज्यों समय गुजरता गया, सनकी आशिक के तेवर बढ़ते गए। प्रेमिका के नहीं पहुंचने पर सनकी आशिक उसके बच्चे को गोली मार का हत्या करने जा रहा था। लेकिन तभी पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए लपक कर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सनकी आशिक ने पुलिस टीम पर धुआंधार फायरिंग कर दी।
अब जाने पूरा मामला
दरअसल, अर्चना नामक महिला के पति की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। जिससे 8 साल का पुत्र है। 4 महीने पहले अर्चना ने दीपू चक्र से कोर्ट मैरिज कर लिया था। इसके बाद दोनों बच्चे को लेकर अहमदाबाद चले गए थे। लेकिन, दीपू के प्रताड़ना से तंग होकर अर्चना बच्चे को लेकर एक माह पहले वापस छिबरामऊ चली आई। इसके बाद अर्चना ने दीपू से फोन पर बात करना भी बंद कर दिया था। जिससे दीपू को सनक सवार हो गया।
अहमदाबाद से प्रेमिका के घर पहुंचा दीपू
शुक्रवार के दोपहर दीपू अहमदाबाद से लौटकर छिबरामऊ पहुंचा, अर्चना घर पर नहीं थी ऐसे में उसने अर्चना के घर में उसके 8 वर्षीय बच्चे को गन पॉइंट पर लेते हुए बंधक बना लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दीपू को समझाते हुए दोपहर से शाम हो गई। इस दौरान अर्चना से पुलिस ने दीपू को वीडियो कॉलिंग बात कराया। जिससे उसका गुस्सा शांत हो जाए। लेकिन वीडियो कॉलिंग बात करने के बाद उसका गुस्सा और बढ़ गया। दीपू ने अपनी कनपटी पर लगाए तमंचे को अर्चना के बेटे के कनपटी पर रख दिया। जैसे ही उसने बच्चे को गन पॉइंट पर लिया, कमरे के बाहर पुलिस टीम के साथ मौजूद सिपाही दुष्यंत और जगन ने तत्परता दिखाते हुए 8 वर्षीय बच्चे को सकुशल अपने कब्जे में ले लिया। बंधक बनाने का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें। घटना की मूल खबर ओपन हो जाएगी
पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग
बच्चे के मुक्त होते ही सनकी आशिक भड़क उठा, बगल के कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिससे दीपू घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया है। प्रेमी के पास लोडेड तमंचा के अतिरिक्त सात राउंड चलाने के लिए गोलियां पाई गई हैं। बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चे की मां ने पुलिस का आभार जताया है। देखें 👇 एसपी का बयान।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ