कन्नौज के छिबरामऊ में प्रेमी दीपू ने प्रेमिका अर्चना के बच्चे को बनाया बंधक, खुद के कनपटी पर असलहा सटाकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमिका को मौके पर बुलाने पर अड़ा रहा आशिक, बच्चों को मुक्त करवाने में जुटी रही पुलिस।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सिरफिरे आशिक के कारनामें ने पुलिस को हैरान करके रख दिया है। प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद में आशिक ने प्रेमिका के बच्चे को बंधक बना दिया है। प्रेमी दीपू का दावा है कि 4 महीने पहले उसने बच्चे की मां से कोर्ट मैरिज किया था। लेकिन अब वह शादी के रिश्ते से पीछे हट रही है।मामले का हैरानी भरा वीडियो सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छिबरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में हैरान करने वाला मामला देखने को मिला। यहां दीपू नाम के प्रेमी ने अर्चना नाम की अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद में उसके 10 वर्षीय बच्चे को बंधक बना लिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आशिक को समझा बुझाकर बच्चे को मुक्त करवाने के प्रयास में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रेमी दीपू के मुताबिक उसने 4 महीने पहले कन्नौज में कोर्ट मैरिज किया था। लेकिन, अब उसकी प्रेमिका शादी के रिश्ते को निभाने से मुकर रही है। इस दौरान दीपू ने बताया कि उसको कोर्ट मैरिज करने में 10000 रुपए खर्च करने पड़े थे। जबकि इस दौरान पुलिस चौकी तैनात मणि ने भी उससे 10000 रुपए लिए थे।
प्रेमिका को मौके पर बुलाने की ज़िद
मासूम बच्चे को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामला संज्ञान में आते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कैमरे के सामने सनकी आशिक से उसकी मांग पूछी गई, तो उसने अपनी मांग कुछ और नहीं बल्कि अपनी प्रेमिका को बताया। उसने साफ शब्दों में कह दिया कि जब तक उसकी प्रेमिका मौके पर नहीं आ जाती है, तब तक वह उसी परिस्थिति में बैठा रहेगा। चाहे इस मामले में पूरा दिन बीत जाए।
प्यार मोहब्बत से इनकार
सनकी दीपू ने, मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह कोई प्यार मोहब्बत का केस नहीं है। बल्कि, उसने अर्चना में शादी की है। शादी निभाना नहीं था तो शादी किया ही क्यों था? पूरे मामले का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे आप यहां देख सकते हैं 👇।
प्रेमिका के बच्चे को प्रेमी ने बनाया बंधक, प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद में अड़ा प्रेमी, कन्नौज जनपद अंतर्गत छिबरामऊ थाना कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला pic.twitter.com/I0WrWbkoVo
क्या कहती है पुलिस
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद कन्नौज पुलिस ने X सोशल मीडिया पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से बयान जारी करते हुए कहा है कि, मामला संज्ञान में है छिबरामऊ प्रभारी निरीक्षक एक्टिव है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ