अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव सृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई ।
19 सितम्बर को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में परीक्षा शुल्क निर्धारण, आगामी परीक्षाओं के आयोजन तथा परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक का प्रारंभ कुलसचिव परमानंद सिंह के स्वागत वक्तव्य और एजेंडा प्रस्तुति से हुआ। तत्पश्चात समिति के सदस्य प्रो बी.पी. सिंह, प्रो धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, प्रो आर के पांडे व प्रो जितेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों ने विचार साझा किए। बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी उनमें सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2025-26 का आयोजन दिसंबर 2025 से किया जाएगा। परीक्षा पूरी तरह से लिखित रूप में सम्पन्न होगी। प्रश्न पत्र का प्रारूप डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अनुरूप होगा ।लिखित परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक (3 घंटे) निर्धारित किया गया। साथ ही, परीक्षा केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, मुख्य कक्ष निरीक्षक, कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षक, परीक्षक एवं लिपिक के पारिश्रमिक तथा परीक्षा उपरांत मूल्यांकन कार्य के मानदेय पर भी विचार किया गया।इसके अतिरिक्त यह निर्णय लिया गया कि नोडल परीक्षा केंद्र संबंधित महाविद्यालय से अधिकतम 50 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थापित किए जाएंगे। परीक्षाओं को नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जाएगा। बैठक का समापन कुल सचिव महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ