Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बलरामपुर स्टेट के महाराजा ने किया नामांकन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में 19 सितंबर को लखनऊ स्थित सफेद बारादरी में ब्रिटिश इंडिया एशोसिएसन के अध्यक्ष पद हेतु बलरामपुर स्टेट के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इससे पहले गोंडा जिले के मनकापुर स्टेट के महाराजा केंद्र सरकार में राज्य मत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है । कीर्ति वर्धन सिंह के पिता स्वर्गीय कुंवर आनंद सिंह के मृत्यु के उपरांत यह पद रिक्त हुआ है । ब्रिटिश इंडिया एशोसिएसन अवध की स्थापना आजादी से पूर्व सन् 1861में ताल्लुकदारों के योजनाओं तथा समस्याओं को अवध दरबार तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था । 
संगठनकी स्थापना 1861 में बलरामपुर के तत्कालीन महाराजा दिग्विजय सिंह के प्रयासों से हुआ था । नामांकन के बाद जयेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित ब्रिटिश इंडिया एशोसिएसन के अध्यक्ष पद पद के लिए उन्होंने अपने अग्रजों से आशीर्वाद लेकर नामांकन किया है, ताकि पूर्वजों की धरोहर तथा परंपरा बरकरार रहे । नामांकन के समय बलरामपुर आगरा तथा लखनऊ क्षेत्र के तमाम तालुकेदार, शिक्षक, अधिवक्ता व समाजसेवी मौजूद रहे । 
अध्यक्ष पद के लिए आगामी 6 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा । संगठन अध्यक्ष पद के लिए 322 मतदाता 6 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
 इस अवसर पर आवागढ़ स्टेट आगरा के महाराज आरबीएस पीजी कॉलेज के प्रबंधक कुंवर अम्बरीष पाल सिंह, भैया अमरेंद्र प्रताप सिंह, बलरामपुर स्टेट के प्रबंधक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहंता, संयुक्त सचिव बीके सिंह, सुशांत गुप्ता, भुवन प्रताप सिंह, एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद द्ववेदी, पूर्व विभाग अध्यक्ष रसायन शास्त्र प्रोफेसर आरके सिंह, एमएलके कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह रामू, डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ शरद सिंह, कुशाग्र सिंह, आजाद प्रताप सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे