हापुड़ नगर के मेरठ रोड पर बाइक सवार युवती से छेड़छाड़, वीडियो रिकॉर्डिंग से आरोपियों की हुई पहचान, दो बाइक पर सवार चार आरोपियों में तीन गिरफ्तार, लंगड़ा कर चलते हुए हाथ जोड़कर आरोपियों ने मांगी माफी, कहा सब हमारी बहनें हैं।
सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने बाइक सवार युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सबक सिखा दिया है। युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक बलखाते हुए लंगड़ा कर चलकर माफी मांगते नजर आए हैं। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए आरोपियों ने कहा कि सब हमारी बहनें हैं, हमें माफ कर दो।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर एसपी आवास के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे भाई-बहन के साथ बाइक सवार चार युवकों ने अभद्रता करते हुए बाइक की चाबी निकाल ली थी। इस दौरान आरोपियों ने मोटरसाइकिल सवार युवती से छेड़छाड़ की थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके लंगड़ा कर चलने का वीडियो प्रकाश में आया है।
अब जानिए पूरा मामला
दरअसल, एक युवती अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हापुड़ मेरठ रोड से होते हुए अपनी बहन के घर हापुड़ जा रही थी। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार युवकों ने बाइक सवार युवती से चलती हुई बाइक में छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। जिसका युवती के भाई ने विरोध किया तो दबंग युवकों ने उसके भाई से मारपीट करते हुए बाइक की चाबी छीन लिया। मामले में पीड़ित भाई ने डायल 112 को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। मामला संज्ञान में आते ही डायल 112 पुलिस के साथ-साथ नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले का पीड़ित भाई ने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार मनचले युवकों की पहचान कर ली। मामले में दोनों मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए दीपांशु, हर्ष, देव उर्फ़ देवा को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों का वीडियो जारी
पीड़ित भाई ने आरोपियों के बाइक पर सवार होने के दौरान का वीडियो जारी किया है, वही पुलिस के हिरासत में आने के बाद थाने से निकलकर पुलिस के गाड़ी में सवार होने के दौरान तीनों आरोपियों का वीडियो पुलिस ने जारी किया है। जिसमें मोरनी के चाल में चलते हुए तीनों आरोपी भविष्य में ऐसा न करने की सौगंध लेते हुए नजर आ रहे हैं। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कह रहे हैं कि सभी हमारी बहनें हैं अब ऐसी गलती नहीं करेंगे। जिसे आप यहां देख सकते हैं 👇।
बोले एसपी
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी की तलाश जारी है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों बाइक बरामद कर ली गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ