हमीरपुर के जरिया में बंधक बनाकर सामुदायिक शौचालय केयरटेकर महिला की हत्या, ग्रामीणों ने घर के अंदर खिड़की से देखा शव, घर में अकेली थी महिला, देव दर्शन के लिए गया था पति।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। घर में अकेले सो रही महिला को बंधक बनाकर के निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह घर के भीतर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के सुबह जरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोखर गांव के रहने वाले नंदराम की 55 वर्षीय पत्नी ललिता की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों हाथों में बंधन लगा हुआ कमरे के अंदर ललिता का शव पाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मामले को संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट से साक्ष्य संकलन कराया है।
![]() |
ग्रामीणों की भीड़ |
घर में अकेली थी ललिता
बताया जाता है कि, नंदराम देव दर्शन करने के लिए बाहर गए हुए थे, वही ललिता का पुत्र पढ़ाई करने के लिए प्रयागराज रहता है। जबकि बेटियों की शादी हो चुकी है। ऐसे में पति-पत्नी घर पर रहते थे। लेकिन, देव दर्शन करने के लिए नंदराम चित्रकूट गए हुए थे। इसी दौरान बीती रात सामुदायिक शौचालय केयरटेकर ललिता की निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह, घर की खुली हुई खिड़की के जरिए बच्चों की नजर घर के अंदर गई, जिससे ललिता के मृत होने की बात पता चली।
![]() |
मौके पर मौजूद ग्रामीण |
बंधक बनाकर की गई हत्या
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक नंदराम के कमरे को बाहर से लॉक किया गया था। कमरे के अंदर ललिता का शव पेट के बल पड़ा हुआ था। ललिता के दोनों हाथ पीठ के तरफ खींच करके बांध दिए गए थे। ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा कि बंधक बना करके गला घोट दी गई है।
असमंजस में ग्रामीण
ललिता की मौत को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ हैरानी भी देखने को मिली है। उनका कहना है कि आखिर, ललिता की हत्या किसने और क्यों की? घटना उसी वक्त हुई जब वह घर में अकेली थी। निश्चित ही हमलावर को सभी परिस्थितियों की जानकारी थी। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।
पैनल से होगा पोस्टमार्टम
पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। मौके पर फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है। परिजनों से तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी। मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वीडियो फोटोग्राफी करवाते हुए डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ