Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...लगभग 10 करोड़ की लागत से बनेगी परेड के चारों तरफ सड़क, गोंडा से बहराइच रोड को किया जाएगा लिंक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सौंदरीकरण में चार चांद लगाने के लिए सदर विधायक पलटू राम के प्रयास से ब्लॉक मुख्यालय से परेड ग्राउंड के चारों तरफ होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर पीपल बिरहा तथा राजमार्ग बलरामपुर गोंडा के संतोषी माता मंदिर को टू लेन आरसीसी सड़क से जोड़ने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी स्वीकृति प्रदान करती है । लगभग 9 करोड़ से अधिक की लागत से लगभग ढाई किलोमीटर इस सड़क के बन जाने से एक ओर जहां नगर के अंदर यातायात दबाव कम होगा वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों के मार्ग में परिवर्तन करना भी आसान हो जाएगा ।

बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने 21 सितंबर को बताया कि बलरामपुर जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए संतोषी माता मंदिर से परेड के चारों तरफ होते हुए पीपल तिराहा, और सिटी मोंटेसरी स्कूल तक 2.440 किलोमीटर लंबी टू लेन सीसी सड़क के निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल लागत 9 करोड़ 90 लाख 3 हजार रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ विद्युत एवं अन्य विभागों द्वारा शिफ्टिंग कार्यों के लिए 2.5 करोड़ रुपए की राशि भी प्रस्तावित की गई है। यह परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क न केवल सुगम यातायात का साधन बनेगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को भी सुलभ बनाएगी। सदर विधायक ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि "बलरामपुर क्षेत्र में चौमुखी विकास निरंतर जारी है। यह स्वीकृति विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में बलरामपुर का ऐतिहासिक विकास हो रहा है।" प्रेस वार्ता के दौरान जिला मीडिया प्रभारी डी.पी. सिंह बैस, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर भी मौजूद रहे। इस परियोजना को लेकर क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल है, क्योंकि लंबे समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की मांग की जा रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे