अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर में रविवार को नीमा एसोसिएशन एवं हिंद मेडिकल कॉलेज बाराबंकी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर साईं पाली क्लीनिक जरवा रोड तुलसीपुर में आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने पिता काट कर किया ।
21 सितंबर को आयोजित निशुल्क ह्रदय जांच शिविर का शुभारंभ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला द्वारा किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और हृदय संबंधी समस्याओं का विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर पंजाब पंकज श्रीवास्तव से चिकित्सीय परामर्श लिया । शिविर में 90 मरीजों ने ब्लड शुगर व बीपी जांच के साथ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ पंकज श्रीवास्तव चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया । शिविर में आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए बताया कि बदलती जीवनशैली, असंतुलित खानपान और तनाव हृदय रोगों का बड़ा कारण बन रहे हैं। ऐसे में समय-समय पर हृदय की जांच करवाना और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को बड़ी राहत मिलती है। ग्रामीण और दूरदराज़ के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श का अवसर मिलना बेहद सराहनीय पहल है। उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए। डॉ आई डी आर्य ने कहा सीने में तेज या दबाव बिना कारण अत्यधिक पसीना आना, जबड़े, गर्दन या पीठ में दर्द होना, अचानक थकान या घबराहट महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या पर तत्काल प्रभाव से हृदय की जांच करवानी चाहिए । डा प्रदीप दुबे ने कहा कि हृदय रोग से बचने के लिए संतुलित आहार लें, तैलीय और जंक फूड से परहेज करें, फल-सब्जियों का सेवन बढ़ाएँ। नियमित व्यायाम, कम से कम 30 मिनट टहलें या योग करें। हिंद हॉस्पिटल से आए डॉ राहुल वर्मा ने कहा कि जंक फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करने से बचे, धूम्रपान और शराब से दूरी बनाएँ, तनाव से बचें । ध्यान और प्राणायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं। नीमा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शरीफ ने कहा कि समय समय पर जांच कराएं आज की बढ़ती समस्या को देखते हुए युवा वर्ग वालों को ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की नियमित जांच करानी चाहिए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं और कार्यक्रम का लाभ उठाया। शिविर के सफल आयोजन में नीमा एसोसिएशन के सचिव डॉ रवि मिश्रा, डॉ जमाल, डॉ अभिषेक सिन्हा, डा संतोष सिंह, सफीना, नीरज, सुनील, अज्जू, हिंद हॉस्पिटल से आए राघवेंद्र द्विवेदी, मुदित, एकांश, आशीष श्रीवास्तव व हिन्द हॉस्पिटल के पी आर ओ पंकज सिन्हा का अहम योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ