अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा दो निशुल्क महिला प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र "स्वाभिमान" का उद्घाटन क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और इस वर्ष के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने ग्राम सिसई और ग्राम कोइलिहा में किया । दोनों ही प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र पर 20 -20 की संख्या में निरक्षर महिलाओं को शिक्षा प्रदान की जा रही हैं।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विगत सत्र में एक प्रौढ़ महिला शिक्षा केन्द्र चल रहा था जिसमें एक केन्द्र इस वर्ष और जोड़ा गया है । प्रौढ़ शिक्षा केंद्रों का उद्देश्य रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य कार्यों में से एक सभी को "साक्षर और शिक्षित" बनाने का संकल्प है। जो देश और समाज की तरक्की का मुख्य स्तंभ है।
कार्यक्रम में इन केन्द्र के संयोजक रोटेरियन दिलीप कुमार श्रीवास्तव क्लब के सचिव रोटेरियन डॉ0सतीश सिंह समेत सभी रोटेरियन उपस्थित रहे। ग्राम कोईलिहा केन्द्र मे कुमारी खुशबू एवं ग्राम सिसई मे विमलेश कुमारी पूरे मनोयोग से निरक्षर महिलाओ को साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं । इनके द्वारा डेढ़ घंटे का शिक्षण क्लास चलाया जा रहा है जो एक वर्ष का दिशा भाग- 1 व दिशा भाग 2 का होगा। इस अवसर पर रोटेरियन संजय शर्मा, रोटेरियन रविंद्र जायसवाल, रोटेरियन डा0 सौरभ सिंह, रोटेरियन डा0 जुबैर अहमद सहित अन्य कई लोग उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ