अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान द्वारा संचालित महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में शनिवार की रात वनवासी छात्रावास संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई ।
20 सितंबर की रात आयोजित वनवासी छात्रावास संचालन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई । अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने छात्रावास निर्माण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों को निर्माण संबंधी कार्यों से अवगत कराया तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया । उन्होंने अवगत कराया कि छात्रावास के खिड़कियों में हाईटेक ग्लास लगवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि टाइल्स लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, वायरिंग तथा पेंटिंग का कार्य अवशेष है, जिसे शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा । इसके अलावा निर्माणाधीन स्टोर भी शीघ्र तैयार कराने की बात कही । बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया उनमें प्रमुख रूप से निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सामाजिक समरसता सहभोज एवं दान दाताओं का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, बालिका छात्रावास के संचालन व्यवस्था हेतु महिला समिति के गठन का योजना, लक्ष्य बनाकर कार्य करने के योजना तथा संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का संकल्प शामिल हैं । बैठक के दौरान वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन प्रमुख सचिन जी ने संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसे हम सभी मिलकर पूर्ण करेंगे । महामंत्री इंदु भूषण जयसवाल ने अध्यक्ष तथा संगठन प्रमुख द्वारा बताए गए बिंदुओं पर सहमति जताते हुए सभी से सहयोग करने के लिए अपील की । उन्होंने कहा कि बालिका छात्रावास के लिए संचालन समिति का गठन करने की आवश्यकता है, जिससे कि छात्रावास का संचालन सुचारू ढंग से किया जा सके । इस अवसर पर डॉक्टर एम पी तिवारी, बाबू मंगल प्रसाद, रघुनाथ शुक्ला, कुंवर जय सिंह, डॉ सतीश सिंह, डॉ राजन सिंह, हरेंद्र पाण्डेय, राम कुमार मिश्रा, अखिलेश्वर तिवारी तथा वेद प्रकाश मिश्र उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ