मेराज हैदर
यूपी में कौशांबी ज़िले के मंझनपुर मुख्यालय पर दिनदहाड़े बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने चौराहे पर जमकर उत्पात किया। चाय की दुकान पर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मंझनपुर चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने अभिमन्यु उर्फ बब्लू ओझा को घेर लिया। चाय की दुकान पर मौजूद बब्लू को लाठी-डंडों और लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घायल बब्लू को थाने लाया गया। बताया जा रहा है कि बब्लू ने हिंदूवादी नेताओं वेद सत्यार्थी और अवधेश नारायण के खिलाफ फ़ोन से कार्यलय में शिकायत की थी। इसी बात को लेकर संगठन के लोगों ने हमला बोला। दिनदहाड़े चौराहे पर हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मार पीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसे आप भी यहां देख सकते हैं 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ