अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए शुक्रवार को मेंटर मेनटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
12 सितंबर को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश शुक्ल की अध्यक्षता मे मेंटर मेनटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ । वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना एम ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सोनाली सिंह, प्रिया तिवारी तथा जया ने प्रस्तुत किया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने सभी छात्र छात्राओं से बात कर उनसे फीडबैक लिया । एम ए प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं के नामांकन के ईमेल कंनफरमेशन की व्यवस्था भी विभाग के द्वारा किया गया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य मे अंग्रेजी का ज्ञान छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है तथा रोजगार प्राप्ति की संभावनाओं मे वृद्धि होती है । विभागाध्यक्ष ने इन्फॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र मे आनेवाले रोजगार की जानकारी संक्षेप मे छात्र छात्राओं को दी । उन्होंने कहा कि अंग्रेजी का ज्ञान इस क्षेत्र मे रोजगार प्राप्ति मे अत्यन्त सहायक सिद्ध होता है । विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओ से कहा कि वे निरंतर प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करें । डाॅ शुक्ल ने अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के नाटकों की प्रासंगिकता पर अपने विचार संक्षेप मे रखे । उन्होने कहा कि शेक्सपियर के पात्र देश और काल की सीमा को लांघकर सर्वकालिक और सर्वदेशीय हैं ।कार्यक्रम का संचालन डाॅ अभय नाथ ठाकुर ने किया ।कार्यक्रम मे डाॅ बी एल गुप्ता , डाॅ अभय नाथ ठाकुर, शिवम सिंह, आर्या तिवारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम मे जिन छात्र छात्राओ ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है आकाश, शिवम पांडेय, किशन, प्रमोद, ओमप्रकाश, आदर्श व शिफा प्रमुख है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ