अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को बलरामपुर राज के पूर्व महाराजा स्व पाटेश्वरी प्रसाद सिंह के श्राद्ध तिथि पंचमी के उपलक्ष्य में चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस दौरान नगरवासियों ने अपने पूर्व महाराजा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।
12 सितंबर को बलरामपुर राज के महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वर्गीय महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह को नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नगरवासियों ने महाराजा को याद किया।
एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन की अगुवाई में संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉ आर के चतुर्वेदी, सीएमएस डॉ राजकुमार वर्मा, डॉ आर डी सुमन, डॉ सिद्धार्थ तिवारी, डॉ मेधावी सिंह, डॉ रुचि पाण्डेय, सुरेंद्र दूबे व अवनीश दीक्षित, महिला चिकित्सालय में सीएमएस डॉ सुमन दत्त, डॉ वसीम अहमद व मेमोरियल चिकित्सालय में सीएमएस डॉ शारदा रंजन की उपस्थिति में मरीजों को फल वितरित किया गया। इस दौरान नगरवासियों ने स्वर्गीय महाराजा को याद करते हुए नमन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ