अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को क्रान्तिकारी विचार धारा मोर्चा ने स्थानीय आजाद पार्क में अमर शहीद महान क्रान्तिकारी सहीदे आजम सरदार भगत सिंह का अवतरण दिवस मनाया । क्रार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । मोर्चा के संयोजक डॉ राकेश चंद्रा ने आजादी के नायक चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया । अध्यक्ष डा० राकेश चन्द्रा ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह कहा करते थे कि युवा अपनी शक्ति का प्रयोग शब्द निर्माण में करे, युवा तर्क करना सीखें, किसी का भी अन्धा अनुशरण कदापि न करें ।सरदार भगत सिहं उस व्यक्ति के घर का भोजन करना चाहते थे, जो प्रतिदिन लाहौर जेल में उनके बैरक में उनका मल साफ किया करता था, जिसको वो अपने देखे कहकर पुकारते थे कि बेबे आप मेरी मां के समान हो । मां के समान बेबे मेरी सेवा करते हो । मेरी अंतिम इच्छा है कि मैं अपने फांसी से पहले आपके घर का ही भोजन करना चाहूंगा । इस बात से हम सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए । उस समय छूआ छूत एवं जातिगत व्यवस्था के कितने बड़े विरोधी थे। नगर कार्यवाहक डा केके सिंह ने उनकी जीवनी और उनके कृत्यों को विस्तार से जानकारी दी। डा० कुलदीप विश्वकर्मा डा० अफजाल अहमद खान, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश त्रिपाठी, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह ने भी सरदार भगत सिंह के विषय में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम में अंकित गोयल, कृष्ण गोपाल दूबे, सुधीर बहादुर सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अब्दुल रहीम, आशीष सिंह, धनीराम मौर्या, संजय कश्यप, सूर्य कुमार शुक्ला सहित मोर्चा के तमाम सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ