अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एसएसबी 9वीं वाहिनी मुख्यालय पर शनिवार को "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
26 सितम्बर को सशस्त्र सीमा बल 9 वीं वाहिनी मुख्यालय में "स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत योग प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यालय में उपस्थित अधिकारियों एवं बल कर्मियों ने पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ भाग लिया। शिविर के दौरान वाहिनी के योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया। साथ ही नियमित योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। योग के निरंतर अभ्यास को स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन एवं कार्यक्षमता बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन बताया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने योग की उपयोगिता को जीवन में अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ एवं सशक्त बनाना तथा समग्र रूप से सभी में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जीवनशैली सुधार के लिए प्रेरित करना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ