अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल में शनिवार को इंटर-हाउस गायन प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन लिली हाउस, लैवेंडर हाउस, ऑर्किड हाउस तथा ट्यूलिप हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
27 सितंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इंटर हाउस गायन प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था ।प्रथम स्थान ऑर्किड हाउस की अक्षिता शुक्ला (कक्षा 7-डी) एवं आहाना सिंह (कक्षा 10-ई), द्वितीय स्थान ट्यूलिप हाउस के सैय्यद मुबश्शशराह रूमी (कक्षा 8-ए) एवं आर्या श्रीवास्तव (कक्षा 12-ए), तृतीय स्थान लैवेंडर हाउस के अशाज़ क़य्यूम (कक्षा 8-सी) एवं मंकीरत सिंह (कक्षा 12-ए) ने हासिल किया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के समन्वयक अफ़ाक़ हुसैन, डी.एन. शुक्ला और अखिलेश तिवारी सम्मिलित थे। दिव्यांशी कसौंधन एवं विशाल मिश्रा ने प्रतियोगिता का मंच संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक सुयश कुमार आनंद भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रूमी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायी शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं में संगीत के प्रति गहरा उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ