Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय सेवा योजना के 11वें दिन का गोष्ठी

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के शुक्रवार को एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के 11 वें दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
27 सितंबर को  महाविद्यालय के प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय  के निर्देशानुसार  तथा  राष्ट्रीय  सेवा योजना के कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश शुक्ल  के संयोजकतव  मे स्वच्छता ही सेवा अभियान  विषय के गयारहवें  दिन पर्यावरण संरक्षण विषय कार्यक्रम  आयोजित  किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य  अतिथि बी एड विभाग के वरिष्ठ  प्रोफेसर तथा सिद्धार्थ विश्विद्यालय  के पूर्व डीन प्रो प्रकाश मिश्र थे । अन्य  अतिथियों मे राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ आशीष कुमार लाल तथा संस्कृत  विभाग के असिस्टेंट  प्रोफेसर डाॅ ए के दीक्षित थे । कार्यक्रम  का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से हुआ ।वैदिक मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना  गौरी मिश्रा, जया एवं दीप शिखा ने प्रस्तुत  किया । तत्पश्चात डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने अतिथियों का स्वागत परंपरागत  ढंग से महाविद्यालय  के सभागार  मे किया । कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार  शुक्ल  के नेतृत्व मे स्वयंसेवक  तथा स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय  परिसर की साफ सफाई  की गई।  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने पर्यावरण  संरक्षण विषय पर अपने विचार संक्षेप  मे रखे । उन्होने महाविद्यालय  परिसर मे स्थित दूर्लभ  प्रजाति के वृक्षो की जानकारी स्वयंसेवक  तथा स्वयंसेवीकाओ  को दी । डाॅ शुक्ल ने जलवायु परिवर्तन के विषय मे भी संक्षेप  मे जानकारी छात्र  छात्राओ  को दी । साथ  ही , इस अवसर पर उन्होने रासायनिक उर्वरकों के अधिक प्रयोग  से मिट्टी को होने नुकसान के विषय मे संक्षेप  मे छात्र छात्राओ को जानकारी दी तथा स्वयंसेवक एवम स्वयं सेवि‌काओं से कहा कि वे इस संबंध  मे जागरूकता का प्रचार समाज मे करे ।मुख्य अतिथि प्रो श्री प्रकाश मिश्र ने अंतरराष्ट्रीय  ख्याति प्राप्त भारतीय पर्यावरणविद वंदना शिव के व्यक्तित्व  एवम कृतित्व  पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि पाश्चात्य  देशो मे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जो जागरूकता है वह अत्यंत  प्रेरणादायक  है । प्रो मिश्र  ने पर्यावरण संरक्षण  और महिला सशक्तिकरण विषय पर अपने विचार संक्षेप  मे व्यक्त किए  ।  डाॅ आशीष कुमार लाल ने अपने सम्बोधन  मे  गांधी दर्शन की प्रासंगिकता पर  संक्षेप  मे छात्र छात्राओ  को जानकारी दी । उन्होने हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर भी छात्र छात्राओ  को संक्षेप  मे जानकारी दी ।डाॅ ए के दीक्षित  ने वृक्षारोपण  के महत्व  पर संक्षेप  मे अपने विचार  रखे । साथ ही ,इस  अवसर पर छात्र छात्राओ  तथा स्वयंसेवक एवम स्वयंसेवीकाओ  के द्वारा भाषन प्रतियोगिता , पोस्टर  प्रतियोगिता व डिबेट का भी आयोजन  किया गया । कार्यक्रम मे डाॅ ए के दीक्षित, डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, सिद्धार्थ मोहंता, शिवम सिंह, आर्या  तिवारी सहित सैकड़ो छात्र छात्राओ  ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर   कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुकल के नेतृत्व  मे स्वदेशी शपथ छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को दिलाया गया । कार्यक्रम  का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे