Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । स्कूल में सवेरे सरदार पटेल को समर्पित एक विशेष  सभा का आयोजन किया गया।

31 अक्टूबर को प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया और  श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने शब्द सुमन के द्वारा याद किया और राष्ट्रीय एकता दिवस तथा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर  उत्साहित किया। छात्रा सुनैना शुक्ला और मोहम्मद माज ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्तांत, उनके फौलादी फैसलों और  इरादों पर प्रकाश डाला। सरदार वल्लभभाई पटेल से संबंधित अनेकों जानकारियों को अपने सहपाठियों से साझा किया । उनके द्वारा भारत के नव निर्माण मे लिए गए फैसलों और  किए गए महत्व पूर्ण कामों का विस्तार से वर्णन किया । उनके आदर्शों को अपनाए हुए लगन से पढ़ाई और  सपनों को सच करने में कड़ी मेहनत से पीछे न हटने की अपील की । प्रिंसिपल असीम ने कहा कि ये उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और अदम्य साहस के कारण ही उनको लौह पुरुष कहा जाता है। उनका ये कहना था कि नेतृत्व केवल भाषण देने में नहीं बल्कि निर्णय लेने और उसे लागू करने में है। सरदार  पटेल के कार्यों को भारतवासी और इतिहास हमेशा सम्मान तथा अदब से याद रखेंगे । पूरे कार्यक्रम का  सफल संचालन दिव्यांशी कसौंधन ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया । कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के शिक्षक डी एन शुक्ला, अमन जायसवाल और आकांक्षा मिश्र ने तैयार की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे