Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में अभिभावक शिक्षक गोष्टी

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में शनिवार को एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
11 अक्टूबर को प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  के निर्देशानुसार  तथा विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  की अध्यक्षता मे शिक्षक  अभिवावक  मीटींग  का आयोजन किया गया । कार्यक्रम  का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण  तथा मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण  से हुआ  ।  अपने अध्यक्षीय  सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष  डाॅ   रमेश कुमार शुक्ल  ने  सभी अभिवावकों का स्वागत किया । उन्होने  कहा कि अभिवावकों का निरंतर सहयोग विभाग के कुशल संचालन  हेतु एक अनिवार्य  तत्व है । डाॅ शुक्ल  ने  नई  शिक्षा नीति  के अंतर्गत  सेमेस्टर सिस्टम  के लाभ के विषय मे छात्र छात्राओ  को संक्षेप  मे जानकारी दी ।  उन्होने  कहा कि अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर  का ज्ञान विभिन्न  प्रतियोगिता परीक्षाओ  मे सफलता की संभावनाओं मे वृद्धि करता है । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि अंग्रेजी विभाग सम्पूर्ण  शैक्षणिक  सत्र  मे विभिन्न  प्रकार के शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रमों को  आयोजित करता है जो छात्र छात्राओ  के व्यक्तित्व  के सर्वागीण  विकास मे अत्यन्त सहायक सिद्ध होता है । अभिवावकों तथा  छात्र छात्राओ  से फीडबैक लिया गया । डाॅ शुक्ल ने अंग्रेजी कम्यूनिकेशन  तथा फंगसनल  ईंगलीश  के क्लासेस की भी जानकारी दी ।  मंच संचालन  डाॅ अभय नाथ ठाकुर  ने किया । स्वागत  भाषन  डाॅ बी एल गुप्ता ने दिया ।धन्यवाद   ज्ञापन गौरी मिश्रा ने दिया । आज के कार्यक्रम  मे विभाग के शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ  ठाकुर, शिवम सिंह व आर्या तिवारी उपस्थित  थे । अभिवावको मे  आशुतोष मिश्र, सूरज प्रसाद, मीना सहित अनेको ने अपने विचार रखे । छात्र  छात्राओ  मे गोरी मिश्रा, जया, विश्वजीत, दीपशिखा, सुभाष, आकाश तिवारी आदि प्रमुख  है । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्र गान  से हुआ  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे