अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, कालीथान बलरामपुर में कक्षा नर्सरी से यू0के0जी0 के बच्चों ने क्रिया शब्द प्रतियोगिता, कक्षा-1 से 5 तक के बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कक्षा-6 से 8 के बच्चों में सामाजिक अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं में ओपेन डिक्शनरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
27 अक्टूबर, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन तथा उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के कुशल निर्देशन में शिक्षा के साथ-साथ विधार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न शैक्षणिक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा अध्यापिका पूनम चैहान, नीलम श्रीवास्तव एवं नाजिया अंसारी की संरक्षता मे हाउस वाइस कक्षा-नर्सरी से यू0के0जी0 तक के बच्चों के लिए क्रिया शब्द का एक मंनोरंजक गतिविधि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अभिनय और पहचान के माध्यम से दौड., कूदना, ताली बजाना, डांस जैसे क्रिया शब्द का अभिनय किया तथा सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ अपने कार्य शब्दों को दिखाया, जिसमें सुभाष हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्वितीय, टैगोर हाउस तृतीय तथा गांधी हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों ने बहुत आनंद लिया और सीखा। कक्षा-1 से 5 के विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विज्ञान, खेल, पर्यावरण, भारत के राज्य और सौर मण्डल से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसमें बच्चों ने अपने ज्ञान और समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया साथ ही प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बड़े उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। जिसमें आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, टैगोर हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा-6 से 8 तक के विद्यार्थियों के बीच सामाजिक अध्ययन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में इतिहास, विश्व के भूगोल, महान व्यक्तित्वों, नागरिक अधिकारों और अर्थशास्त्र के विषय में प्रश्न पूछा गया, जिसमें प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं से चुनिंदा विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसमें आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, सुभाष हाउस तृतीय एवं टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा-9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ओपेन डिक्शनरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी शब्दावली और शब्दकोष प्रयोग के बारे में पूछा गया जिसमें सभी बच्चों ने सीमित समय में शब्द खोजने की अपनी दक्षता का परिचय दिया। इन सभी प्रतियोगिताओं मे ंसभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें सुभाष हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय, टैगोर हाउस तृतीय एवं आजाद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया तथा तालियों से स्वागत किया साथ ही बाद में विजेता टीम को सर्टिफिकेट व मेडल देकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सामान्य ज्ञान और विषय की समझ को बढ़ाने में सहायक होती है साथ ही विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी मजबूत करती है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, पूनम चैहान, मोहनी जायसवाल, नाजिया अंसारी, ए0के0 तिवारी, लता श्रीवास्तव, उमा तिवारी, गरिमा मिश्रा, अभिषेक जायसवाल, उमेंश तिवारी, विश्वनाथ तिवारी, रेसू तिवारी, कुंवर सीपीएन सिंह आदि अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ