अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, बलरामपुर के सौजन्य से एक प्रेरणादायी “प्री-प्लेसमेंट गाइडेंस सेशन” का आयोजन किया गया।
27 अक्टूबर को सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्री प्लेसमेंट गाइडेंस सेशन कार्यक्रम के विशेषज्ञ अधिकारियों ने छात्राओं को करियर निर्माण, रोजगार के विविध अवसरों एवं भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अत्यंत सूचना प्रद, उपयोगी एवं मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या साधना पांडे ने सेवायोजन कार्यालय से आए हुए सभी अधिकारियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने छात्राओं को इस प्रकार के आयोजनों से अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ