अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में नव सृजित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को सीताद्वार, श्रावस्ती पहुंचकर पूजन अर्चन किया ।
07 अक्टूबर वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने श्रावस्ती जनपद के ग्रामसभा टंडवा महंथ स्थित ‘सीताद्वार’ मंदिर का परिभ्रमण कर विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की। उन्होंने इस पावन स्थल का दर्शन कर कुलपति प्रो. सिंह अत्यंत चमत्कृत हुए तथा ग्रामसभा के पूर्व प्रधान अजय त्रिपाठी के समक्ष दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे। पहला प्रस्ताव मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण पर एक बृहद् स्तर की संगोष्ठी आयोजित की जाए, जिससे विश्वविख्यात इस कृति के ऊर्जस्वी योगदान से जनसाधारण को सरलता से परिचित कराया जा सके ।दूसरा प्रस्ताव सीताद्वार झील को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में सम्मिलित किए जाने का प्रयास किया जाए, क्योंकि कुलपति के अनुसार इतनी विशाल झील विश्व में विरल ही देखने को मिलती है ।इस अवसर पर उनके साथ महामाया राजकीय महाविद्यालय, श्रावस्ती के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र गुप्त, जगतजीत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामबिहारी वाजपेयी एवं अर्चना वाजपेयी, चौधरी रामबिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी नरेन्द्र जायसवाल, भगवती हॉस्पिटल, इकौना के प्रबंधक शिवकुमार पाठक, डा. रमेश मिश्र सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ