Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

घाघरा नदी की तलहटी मे लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले का विधायक व एसडीएम ने लिया जायजा

 


कमलेश

खमरिया खीरी:घाघरा नदी की तलहटी मे लगने वाले गाजंर क्षेत्र का प्रसिद्ध व प्राचीन ठुठवा मेले का विधायक ने धौरहरा एसडीएम ,क्षेत्राधिकारी, बीडीओ के साथ निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। इस दौरान विधायक ने प्रशासनिक अमले को बताया कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नही आनी चाहिए।



ईसानगर क्षेत्र में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन से लगने वाले सात दिवसीय ऐतिहासिक ठुठवा मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एसडीएम शशिकांत मणि,क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह,बीडीओ संदीप तिवारी, ईसानगर बीडीओ धनप्राप्त यादव,धौरहरा कोतवाल शिवाजी दुबे व ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी के साथ मेला परिसर सहित स्नान घाट पर आने जाने वाले मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अफसरों को हिदायत दी कि मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर व्यवस्था सुदृण बनाये,मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। वही लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले मेला समय में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने हेतु क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे