अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को तुलसीपुर में वाहन चालकों को सड़ाकर सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक किया गया।
23 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार की उपस्थिति में तुलसीपुर के इटवा चौराहे पर ई-रिक्शा ऑटो रिक्शा तथा अन्य व्यवसायिक वाहन चालको को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया । वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के साथ चौराहों पर अथवा नो पार्किंग जोन में वाहन की पार्किंग न करने के संबंध में जानकारी दी गई । वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ-साथ सड़क पर बनने वाले संकेतकों के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त बलरामपुर से चौधरीडीह तक दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्र एवं संभावित दुर्घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया । आज की प्रवर्तन कार्रवाई में कुल 32 चालान किए गए तथा 58500 रुपए की शास्ति अधिरोपित की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ