अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
22 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत बलरामपुर से तिर्लोकपुर एनएच 730 पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पूर्व में कोई दुर्घटना घटित हुई हो जिसमे किसी की मृत्यु हुई तथा एक ही स्थान पर एक से अधिक बार दुर्घटना घटित हुई हो ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित स्थल स्थलों का निरीक्षण किया । साथ ही स्कूली वाहन जिससे छात्र -छात्राएं स्कूल आते हैं वाहनो का निरीक्षण स्कूलों में जाकर किया । इसके अतिरिक्त विभिन्न वाहनो की चेकिंग करते हुए 40 वाहनो का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई, जिसमे 78500 रुपए का समान किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ