Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी जवानों ने युवक की बचाई जान

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी सीमा चौकी कोललाबास के जवानों ने बुधवार को जरवा-कोयलाबास सड़क पर बाइक दुर्घटना में घायल राहगीर को प्राथमिक उपचार करके समय रहते नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाकर जान बचाने का करने कार्य किया है ।

21 जनवरी 2026 को  सुबह लगभग 09:30 बजे, एक राहगीर द्वारा सीमा चौकी कोइलाबास (SSB कैंप) में सूचना दी गई कि कैंप से कुछ दूरी पर जरवा-कोयलाबास सड़क पर एक बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चौकी की पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पाया गया कि लगभग 27 वर्षीय रमेश कुमार (ग्राम बेतनिया, तुलसीपुर निवासी) अपनी मोटरसाइकिल से कोइलाबास से तुलसीपुर की ओर जा रहा था। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से वह गड्ढे में गिर गया । वाहन पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया तथा युवक को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बह रहा था। जवानों ने तत्काल युवक को जंगल से बाहर निकाला, प्राथमिक उपचार प्रदान किया तथा बेहतर इलाज हेतु बालापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । रास्ते में उनके परिजनों से संपर्क साधा गया। बालापुर पहुंचने पर परिजन मौजूद थे, जहां घायल को उसके भाई को सौंप दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहन को कैंप लाया गया, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि घायल रमेश कुमार कोइलाबास में नेपाल जाते हुए रिश्तेदार से मिलने आया था तथा घर वापस जाते समय यह हादसा हुआ। एसएसबी के जवान हमेशा की भांति सीमावर्ती क्षेत्र में जनसेवा के प्रति सजग एवं तत्पर रहते हैं । घायल के परिजन तथा स्थानीय लोगों ने एसएसबी द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे