अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा सीमा बल की 09 वीं वाहिनी ने शनिवार को सोहेलवा वन क्षेत्र में सागवान के दो पेड़ों की अवैध कटाई रोककर काटी गई गई लकड़ी जब्त कर लिया ।
सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय से 18 जनवरी को मिली जानकारी के अनुसार 09 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने सोहेलवा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अवैध वन कटाई की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो सागवान के पेड़ (कुल 08 बोटे) जब्त किए। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 09 किलोमीटर अंदर बी समवाय भगवानपुर के कार्यक्षेत्र में की गई । सुबह करीब 10:20 बजे गुप्त सूचना प्राप्त होने पर कम्पनी की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने सूचना का सत्यापन किया। सूचना सही पाए जाने पर तत्काल भांभर वन विभाग को सूचित किया गया। संयुक्त टीम ने सोहेलवा वन में सर्च अभियान चलाया, जहां पर दो सागवान के पेड़ काटे हुए मिले। इन्हें संयुक्त रूप से जब्त कर लिया गया। वन विभाग द्वारा प्रशासनिक कारणों से अभी रेंज केस संख्या जारी नहीं की गई है । सशस्त्र सीमा बल सीमा सुरक्षा के साथ-साथ वन संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है। ऐसी अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी प्रबंधन ने जनता से अपील की है कि वन्य क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय एसएसबी इकाई या वन विभाग को दें, ताकि संयुक्त कार्रवाई संभव हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ