अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के तत्वावधान में स्थानीय समय माता मंदिर धुसाह में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद चन्द्रभाल मणि तिवारी ने की।
18 जनवरी को खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है। ऐसे आयोजन से न सिर्फ एकता का संदेश समाज को दिया जाता है बल्कि लोगों में एकजुट होने की भावना भी जागृत होती है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के संगठन में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन कर एक बेहतरीन कार्य किया है। पूर्व सांसद बोले कि ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जो वसुधैव कुटुंबकम की बात करती है। उन्होंने ब्राह्मण समाज के त्याग और महानता का उदाहरण दिया। कहा कि ब्राह्मण समाज ने कभी सत्ता की लालसा नहीं की। दान में अपनी हड्डियों तक की दान दे दी। बावन अवतार में तीन पग में पूरे ब्रम्हांड का नाप दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद चन्द्रभाल मणि तिवारी ने कहा कि समाज को सशक्त होने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि महंत बृजानंद महराज ने भी खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम की सराहना करते हुए संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला। संगठन के जिलाध्यक्ष पं. राम नरेश त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया । साथ ही अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, सेतु बंधु त्रिपाठी, विनय मिश्रा, संजय मिश्रा, असीम कुमार पांडेय विशु, डॉ तुलसीस दुबे व अक्षत पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ