Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी ने किया साइकिल रैली का आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा रविवार को ‘Sunday on Cycle’ अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली के आयोजन किया गया ।
25 जनवरी को सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय के निर्देशानुसार 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा ‘Sunday on Cycle’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य एवं अनुशासित साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रातः 07:30 बजे वाहिनी मुख्यालय से प्रारंभ होकर हरिहरगंज तक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। साइकिल रैली का शुभारंभ मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट, 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की उपस्थिति में हरा झंडा दिखाकर किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बल कर्मियों एवं आमजन के मध्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, अनुशासन, एकजुटता तथा राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर वाहिनी में पदस्थापित समस्त अधिकारियों एवं जवानों ने अत्यंत उत्साह, जोश एवं अनुशासन के साथ सहभागिता की। रैली के दौरान बल कर्मियों ने निर्धारित मार्ग पर अनुशासित ढंग से साइकिल चलाते हुए आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं ‘फिट इंडिया’ अभियान का सकारात्मक संदेश प्रदान किया।
साइकिल रैली के उपरांत बल कर्मियों के लिए योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, शारीरिक दक्षता एवं फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्किपिंग सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। यह आयोजन बल कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य, टीम भावना तथा सामाजिक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरक पहल सिद्ध हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे