अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के बलिदानी पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं वीर हकीकत राय बलिदान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही।
23 जनवरी को बलिदानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को महर्षि दयानंद सरस्वती कृत अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश, सम्मान पत्र तथा महापुरुषों के चित्रों से युक्त कैलेंडर प्रदान किए गए। आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के बौद्धिकाध्यक्ष आचार्य अखिलेश मेधावी द्वारा छात्र-छात्राओं को “क्रांतिवीर सम्मान” से सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को डायरी ,कलाम और महापुरुषों का चित्र अंकित कैलेंडर भेंट करके सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य अखिलेश मेधावी द्वारा वैदिक यज्ञ से हुआ। यज्ञ के माध्यम से राष्ट्र, समाज एवं युवा पीढ़ी के चरित्र निर्माण का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के राष्ट्रवादी विचारों, त्याग और स्वतंत्रता संग्राम में उनका अद्वितीय योगदान रहा। गुरुकुल रेवाड़ी हरियाणा से आए हुए आचार्य मनोज तथा स्वामी आत्मानंद ने भी सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना रहा। अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रंगमणि त्रिपाठी ,सत्य प्रकाश पांडे ,विजय प्रकाश, निशु वर्मा, करीना यादव, अनिल साहू, महेश यादव ,आरव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ