अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात नवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर्व पर संदीक्षा सदस्यों के मध्य पुष्प रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
23 जनवरी को बसंत पंचमी के शुभ एवं पावन अवसर पर संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती कृषिक, पत्नी कुमुद रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी, नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर की उपस्थिति में संदीक्षा सदस्यों के मध्य पुष्प रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाहिनी परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संदीक्षा सदस्यों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को सुदृढ़ करना, तथा सदस्यों के मध्य आपसी सहयोग, समन्वय एवं सौहार्द की भावना को और अधिक प्रबल करना रहा। प्रतियोगिता के दौरान संदीक्षा सदस्यों द्वारा पुष्पों के माध्यम से आकर्षक, कलात्मक एवं भावपूर्ण रंगोलियों का निर्माण किया गया, जो बसंत पंचमी के उल्लास, सौंदर्य एवं सकारात्मक ऊर्जा का जीवंत प्रतीक रहीं। प्रतियोगिता में सभी संदीक्षा सदस्यों ने अत्यंत उत्साह, अनुशासन एवं समर्पण के साथ सहभागिता निभाई। इस अवसर पर संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा प्रतिभागियों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नियमित आयोजन पर बल दिया गया। समग्र रूप से यह आयोजन पूर्णतः सफल, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय रहा, जिसने संदीक्षा सदस्यों में उत्साह, एकजुटता एवं सांस्कृतिक चेतना को और अधिक सुदृढ़ किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ