Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस द्वारा यूपी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शनिवार को यूपी दिवस तथा मतदान दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
24 जनवरी को प्राचार्य प्रो जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई  , कल्पना चावला इकाई  तथा डाॅ कलाम इकाई  के कार्यक्रम  पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह  तथा जितेन्द्र भट्ट के संयोजकत्व मे  उतर प्रदेश दिवस तथा मतदान दिवस  की पूर्व संध्या के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन  झण्डेवाला पार्क मे किया गया ।

           कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक मंगलाचरण  , दीप प्रज्वलन  , तथा सरस्वती वंदना से हुआ  । कार्यक्रम  के मुख्य  अतिथि महाविद्यालय  के प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  थे । विशिष्ट  अतिथि मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह  , सासंकृतिक  निदेशिका रेखा विश्वकर्मा तथा आई क्यू ए सी के समन्वयक  प्रो श्री प्रकाश मिश्र  थे । कार्यक्रम  के प्रथम सत्र के प्रारंभ मे सरोजनी नायडू इकाई  के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ रमेश कुमार ने अपने सम्बोधन मे उतर प्रदेश दिवस के महत्व  की जानकारी संक्षेप  मे छात्र छात्राओ  तथा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकाओ  को दी । उन्होने कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तरप्रदेश  किया गया । 2017 मे  24 जनवरी को  उतर प्रदेश दिवस के रूप मे मनाने जाने का प्रारंभ  हुआ  । प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय  ने विकसित भारत विकसित उतर प्रदेश  के विषय मे संक्षेप  मे छात्र छात्राओ  तथा स्वयंसेवक एवम स्वयंसेवीकाओ  को जानकारी दी । प्राचार्य ने कहा कि इस दिवस का उद्येश्य उतर प्रदेश  के गौरवशाली इतिहास को याद करना , सासंकृतिक  विरासत का जश्न मनाना तथा विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है ।  साथ ही मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सम्बोधन  मे प्राचार्य  प्रो पाण्डेय  ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र  है । उन्होने स्वयसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ  से कही कि वे मतदान के महत्व  के विषय मे समाज मे जागरूकता के फैलाव मे अपना योगदान दे । कार्यक्रम  के दूसरे सत्र मे छात्र छात्राओं तथा स्वयंसेवक एवम स्वयं सेविकाओं  द्वारा मतदान के महत्व  तथा उतर प्रदेश दिवस से संबंधित  विभिन्न  प्रकार की वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता , भाषन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय  के शिक्षक  डाॅ आशीष लाल, डाॅ ए के दीक्षित, डाॅ ओमप्रकाश, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ विनीत आदि उपस्थित थे । छात्र छात्राओ  मे मानसी सिंह, अंशिका, स्नेहा, अभिषेक सहित अनेको ने कार्यक्रम  मे भाग लिया । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान  से हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे