Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का तीन सदस्यीय डेलिगेशन पहुँचा बस्ती


सुनील उपाध्याय
बस्ती ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का तीन सदस्यीय डेलिगेशन बस्ती पहुंचा, जेल में बंद पूर्व सपा मंत्री रामकरन आर्या से मुलाकात कर उन का हाल जाना, डेलीगेशन में एमएलसी सन्नी यादव, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व मंत्री पप्पू निषाद शामिल रहे, एमएलसी सन्नी यादव ने कहा की पूर्व मंत्री रामकरन आर्या से उन्होंने मुलाकात की वो बहोत चिंतित थे, स्वास्थय खराब है किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन जो इलाज चाहिए वो जेल प्रशासन नहीं करने दे रहा है, क्योंकि जेल के अंदर रह कर एक डाक्टर फिजीशियन किडनी का इलाज नहीं कर सकता है, लेकिन जो एक कैदी का अधिकार होता है वो भी नहीं दिया जा रहा है, इस के अलावा उन्होंने कहा की पैसे लेकर पोसटिंग का खेल में शामिल लोगों की आज हमने लिस्ट देखी, कुछ लोग सस्पेण्ड किए गए कुछ को हटाया गया, ये तो पूरे प्रदेश में चल रहा है, प्रदेश की सरकार कानून, संविधान को बेच दे रही है, हमारा संविधान कहता है की हम धर्म जाति के आधार पर भेद नहीं करेंगे, लेकिन ये जो कानून ला रहे हैं, ये केवल धर्म के नाम पर भेद कर रहे हैं।

वहीं डेलीगेशन में शामिल पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा की मोदी जी योगी जी का पहले इतिहास आप जान लीजिए, विकास के मामले में जनता इन को नकार चुकी है, जब-जब चुनाव आता है तो ये मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान ये सारी चीजें याद आ जाती है, राम मंदिर का फैसला आ गया इस में भी इन का कोई रोल नहीं सर्वोच्च न्यायलय का फैसला है, इन्होंने राम के साथ भी धोखा किया, राम के नाम पर वोट लिया राम के नाम पर राजनीति किया, आप ने राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश देखा कमल मुक्त भारत की शुरूआत बहोत तेजी से हो चुकी है कीचड़ समाप्त हो रहा है, इन को उल्झन हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे