Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन को नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में नही छोडूगा कोई कोर कसर: शील गहलौत



प्रतापगढ। पत्रकारों का पंजीकृत संगठन अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 की आवश्यक बैठक रविवार को शारदा संगीत महाविद्यालय में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से पिछली कार्यवाही की पुष्ठि हुई। आगामी सत्र के लिये शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रान्तीय अधिवेशन की तिथि सर्वसम्मति से 18 अप्रैल को निर्धारित की गयी। जिसके लिये स्वागत समिति, आयोजक समिति, संयोजन समिति का गठन करके इसके लिये संगठन के लोगों को दायित्व सौपा गया। इसके अतिरिक्त दस प्रदेश अध्यक्षों क्रमशः दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, पचिमी बंगाल के घोषणा करने की आम सहमति से स्वीकृत प्रदान की गयी। उक्त प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा इसी माह में दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय से इसी माह घोषणा करने की सहमति बनी। इसके पूूर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पत्रकारोें के हक और अधिकार की लडाई निर्णायक स्तर पर लड़ने के लिये संगठन का विस्तार दिनोंदिन होता जा रहा है। पत्रकार एक्ट, मानदेय, संुरक्षा, असहाय पत्रकारों के लिये आर्थिक सहयोग एवं पत्रकार आयोग बनाये जाने के लिये अपनी आवाज बुलंद करता रहा है। उन्होने कहा कि अ बवह दिन दूर नही है जब अपवा का आन्दोलन एक साथ आधे हिन्दुस्तान पर चलेगा और सरकार संगठन की मांगों को मानने के लिये भी बाध्य होगी। प्रदेश महामंत्री ओपी गुप्ता ने कहा कि यह संगठन सभी पीड़ित पत्रकारों की लडाई लडेगी। संगठन से जूडा पत्रकार हो या न हो। जरूरत पडने पर अपवा संगठन सभी के लिये आवाज बुलंद करने का काम करेगा। बैठक में सर्वसम्मति से जिला महामंत्री आदित्य मिश्रा की व्यस्तता को देखते हुये कार्यवाहक महामंत्री जेएन वरनवाल को नामित किया गया। अब आदित्य मिश्रा की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक महामंत्री उनके जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों के प्रभारियों की घोषणा के साथ जिला मीडिया प्रभारी की घोषणा की गयी। वही कुछ पदाधिकारियों के पदों में भी फेरबदल किया गया है। इस दौरान विजय पाठक, ओपी गुप्ता, सौरभ कुमार शर्मा, मुश्ताक अहमद, बृजेश कुमार यादव, मो0 हई, मो0 सलीम, वृजेन्द्र सिंह, प्रभात कुमार, नवीन श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, विनीत कुमार यादव, विनय कुमार मिश्रा, आजाद सिंह, सुनील कुमार, बीके सिंह, इरफान अली, डा0 पारस नाथ विश्वकर्मा, हरिकेश चैरसिया, प्रदीप पाण्डेय, अभिजीत सिंह, जेएन वरनवाल, शैलेन्द्र द्विवेदी, राजीव तिवारी, अरबिन्द दूबे, शिवाकान्त द्विवेदी, अजय कुमार यादव, अरबिन्द कुमार ंिसंह, डा0 दयाराम मौर्य, आनन्द मोहन ओझा, वीरेन्द्र कुमार यादव, सुनील ंिसंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे