Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा किया गया सहायता शिविर का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर वैश्विक महामारी को रोना के चलते घोषित लाख डाउन के कारण आर्थिक रूप से परेशान परिवारों की सहायता के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल परिवार एवं पुरातन छात्र परिषद द्वारा सहायता शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा के नेतृत्व में किया गया । शिविर में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री से युक्त राहत किट वितरण किया गया । 


                        शिविर का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि देश, समाज तथा मानव हित में कार्य करें । देश के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए चुनौती बन चुके वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान परेशान हुए परिवारों की सहायता करना मानव धर्म ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक महान कार्य है । इसी महा धर्म का पालन करते हुए सेंट जेवियर्स स्कूल परिवार  तथा पुरातन छात्र परिषद की ओर से खाद्य सामग्री से युक्त राहत किट का वितरण आज किया गया। उन्होंने खाद्य सामग्री वितरण में सहयोग के लिए विद्यालय परिवार के अध्यापक कर्मचारी तथा  पुरातन छात्र परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यापक राजेश जयसवाल, रेखा ठाकुर, अखिलेश तिवारी, लाईक अंसारी, मनमोहन ओझा, विनीत श्रीवास्तव तथा पुरातन छात्र परिषद  प्रतिनिधि के रूप में अभिषेक प्रताप सिंह, मिताली अग्रवाल तथा निलेश चतुर्वेदी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे