Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का ग्राफ

अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है । रविवार को आई रिपोर्ट में 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 136 तक पहुंच गई है। वर्तमान समय में जिले में कुल 34 कोरोना के मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है ।

सीएमओ कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद में शनिवार को 11 कोरोना केस की पुष्टि हुई है । जिले में इस समय कोरोना पॉजिटिव कुल केसों की संख्या हुई 136 तथा एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गई है। वही 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। रविवार को जांच हेतु 200 सैंपल भेजे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर घनश्याम सिंह ने बताया की 19 जुलाई को प्राप्त कोरोना सैंपल रिपोर्ट में 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज बलरामपुर शहर , 7 मरीज बलरामपुर ग्रामीण तथा 1 मरीज श्रीदत्तगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव कुल केसो की संख्या 131 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 99 हो गई है। जनपद में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केसों की संख्या 29 है। कोरोना पॉजिटिव 3 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु सैंपल लखनऊ भेजे जा रहे हैं। अब तक कुल 15352 कोरोना सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिसमें 14417 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव व 131 सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। बलरामपुर में विकासखंड सदर के ग्राम सिसई में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे