Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

18 बोरी गुटखा, 4 बाइक, 8 मोबाइल, लाखों की नगदी सहित 9 तस्कर गिरफ्तार




राजकुमार शर्मा

बहराइच :- कोविट 19 महामारी को लेकर भारत नेपाल सीमा शील हैं। दोनों देश की सुरक्षा के लिए तैनात एसएसबी, व नेपाल की ओर से सीमा सुरक्षा मे तैनात एपीएफ दोनों सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से प्रतिदिन लाखो रूपयो की तस्करी का सामान का वारा न्यारा है रहा हैं। लेकिन उच्चधिकारियों के शिकायत पर रूपईडीहा पुलिस ने चर्चित तस्करो के सहयोग से माहवारी सुविधा शुल्क प्राप्त करने के बाद भी पुलिया अपनी पीठ थपथपाने के लिए जो सुविधा शुल्क नही देते हैं उन्हें पकड़ रही है। इसी क्रम मे रूपईडीहा पुलिस नेे नेपाल से तस्करी कर खैरहनिया जंगल के रास्ते भारत लायी जा रही प्रतिबंधित नेपाली 18 बोरा मेघा श्री गुटखा के साथ साथ 04 बाइक,एक कार, 08 मोबाइल सेट व एक लाख 81हजार, 950 रुपयो के साथ 09, तस्करो को गिरफ्तार किया है।
रूपईडीहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जो कि नेपाल से बिना कष्टम शुल्क अदा किये हुए प्रतिवन्धित मेघा श्री को नेपालगंज से खैरहनिया जंगल की तरफ से भारत में लाने वाले है इसी सूचना पर एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस की एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान खैरहनिया जंगल के पास भेजा पुलिस टीम उस स्थान के पास पहुच कर पेडो की आड लेकर आने जाने वाले का इन्तजार करने लगी कुछ देर बाद 09 तस्कर मोटर साइकिलो व कार से आते दिखाई दिय। जिसे पुलिस बल द्वारा एक बारगी रोककर घेरकर समय करीब 09.30 बजे पकड़ लिया गया। तस्करो के पास से एक चार पहिया कार पर लदे कुल 18 बोरी नेपाली प्रतिवन्धित मेघा श्री गुटखा बरामद हुआ तथा वाहनो के जब कागजात दिखाने को कहा गया तो यह तस्कर कागजात नही दिखा सके। तथा जामा तलाशी से तस्करी कर अर्जित कुल धनराशि (1,81,950) एक लाख इक्यासी हजार नौ सौ पचास रुपया, चार मोटर साईकिल एक कार आई -10 व 08 अदद मोबाईल बरामद हुआ। उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/2020 धारा 418/420/424/188 भादवि0 व 3 महामारी अधिनियम बनाम पप्पू गुप्ता आदि 09 तस्करो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। पकड़े गये तस्करो की पहचान राम कुमार गिरि पुत्र मोतीगिरि निवासी तिगडी थाना रुपईडीहा, पप्पू गुप्ता पुत्र शेषराम गुप्ता निवासी पेट्रोल पम्प थाना रुपईडीहा, राजेश गिरि पुत्र चन्द्र शेखर गिरी निवासी तिगडी थाना रुपईडीहा, अंकुर गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी बाबाकुट्टी बाबागंज थाना रुपईडीहा, राम निवासी पुत्र गुरुशरन निवासी मोहनापुर मकनपुर थाना रुपडीहा, अनुप गुप्ता पुत्र राजकुमार निवासी बाबाकुट्टी थाना रुपईडीहा, अनुज पाठक पुत्र मालती प्रसाद पाठक निवासी नई बस्ती थाना रुपईडीहा, बब्लू सोनकर पुत्र पटेसर सोनकर निवासी जमुनहा थाना रुपईडीहा, तिलकराम पुत्र सोमई निवासी जमुनहा थाना रुपईडीहा जिला बहराइच के रुप मे हुई हैं। तस्करो को
गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 सतेन्द्र कुमार यादव, उनि0 हरीश सिंह, कां0 रंजय लाल साहनी, बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार वर्मा, अजीत यादव, रणजीत सिंह यादव, जसबिन्दर यादव, जसबिन्दर यादव, अश्वनी राज, प्रतीक कुमार वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे