Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BAHRAICH:ग्राम पंचायत वितरण को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ जम कर भ्रष्टाचार का खेल



किसी ग्रामविकास अधिकारी के पास मात्र दो ग्रामपंचायत तो किसी के पास ग्यारह कैसे हो ग्रामपंचायतों का विकास

राजकुमार शर्मा
बहराइच :-सीमावर्ती ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय में भ्रस्टाचार के खेल का आरोप लगना व अधिकारीयो द्वारा खेलना तो आम बात बन कर रह गया । मानो यहाँ जिला अधिकारी से लेकर सीडीओ साहब तक इन बिन्दुओ पर कभी ध्यान ही आकर्षित नही हुआ। जिसका सीधा फायदा ब्लॉक मुख्यालय पर मौजूद भ्रस्ट अधिकारी व कर्मचारी उठाते आये है। आपको बता दे कि विकाश खण्ड नवाबगंज में तैनात ग्रामविकास अधिकारियों की संख्या 11 है जिसमे मात्र दो ग्रामविकास अधिकारी सलीम व कृष्णा कुमार ऐसे है जिनके पास मात्र दो ग्रामपंचायत है । जबकि अन्य 9 ग्रामपंचायत अधिकारियों में से सर्वाधिक ग्रामपंचायत ग्रामविकास अधिकारी जनार्दन प्रसाद विश्कर्मा के पास 11 ग्रामपंचायत है जबकि अन्य के पास 8 व 9 ग्रामपंचायत की स्थिति बनी है। खण्ड विकाश अधिकारी ऐसा दो आँखो से क्यो देखते है। यह खेल ही अपने आप में भ्रस्ट कार्यप्रणाली का पोल खोल रहा है। जिसका खामियाजा भोली भाली जनता व निर्बल किसानों को चुकाना पड़ रहा है। जब पीड़ित प्रार्थी प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय पहुँचता तो साहब के पास प्रार्थना पत्र लेने का मौका ही नही रहता। दूसरी ओर कई ग्रामपंचायत को जाँच किया जाए तो भ्रस्ट कार्यप्रणाली का पोल खुद सामने आएगा।सूत्रनुसार ग्रामपंचायत विकाश अधिकारी के चार्ज का आदान प्रदान खण्ड विकाश अधकारी के द्वारा किया जाता है। लगभग ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के चार्ज देने को लेकर बाबागंज ब्लाक में जमकर खेल किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से अधिक लाभ पाने के चक्कर में जहां उन्हें कई कई गांव पंचायतों के चार्ज दे दिए जाते हैं। वहीं पर कुछ को एक तिहाई चार्ज भी न दिया जाना भ्रस्टाचार का अपने आप मे खुद ब खुद पोल खोल रहा है ।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शत्रोहन लाल के पास उमरिया, रहीम नगर, जमुनहा नौबस्ता,सुमेरपुर, चौगोढ़वा, बसंतपुर कालिका, रामनगर सिमरा, 8 ग्राम पंचायत जनार्दन के पास चर्दा, दौलतपुर,देवरा, हथियाबोजी, संहिजना, लखाईहा, कलवारी, होलिया, कलवारी, होलिया, केवलपुर, भगवानपुर करिगा,बसन्तपुर ऊदल, 11 ग्राम पंचायत रविन्द्र तिवारी के पास खरिहानिया, बिरईगांव,पीर नसरुद्दीन,भक्तापुर गुलरिया, गोपालपुर, मजगवा, गुलरिहा, 7 ग्राम पंचायत कृष्ण कुमार के पास सिसैया, जमदान, गंगापुर 3 ग्राम पंचायत जगजीवन राम के पास बरगदहा, इमाम नगर गढ़रवा, चिलबिला, जमुनहाबाबागंज, शिवपुर सिमरा, शंकरपुर,मिर्जापुर चहलवा, बख्तावर गांव,दुविधा पुर,गमरखा नौ ग्राम पंचायत का कार्यभार देख रहे हैं इसी प्रकार से अविनाश शर्मा के पास जैतापुर,निधि नगर संकल्पा,चौगाई बिलासपुर, माधवपुर रघुनाथ, पसतीजोर,चनैनी,फुलटेकरा 7 ग्राम पंचायतों का चार्ज अर्जुन कुमार के पास शिवपुर मोहरनिया, माधोपुरनिदोना,रामपुर मुन्ना पाठक, भवनियापुर टिकुरी, रामपुर हुसैन बकस, नौवागांव, रंजीत बोझा, आठ गांव, अमरनाथ भास्कर के पास रामनगर गुलरिया, गोविंदा पुर पंडित केवल 2 ग्राम पंचायत मोहम्मद सलीम के पास पचपकरी, मुरलीधर दड़ोवली,आशीष के पास और सुजौली बनकुरी, जलालपुर, मकनपुर, मिर्जापुर तिलक, बनकसही 6 ग्राम पंचायत जितेंद यादव के पास गेंदपुर, सोरिहया, लक्ष्मणपुर सलारपुर,धर्मनगर, परमपुर, कल्याणपुर, छह पंचायतों का कार्यभार मिला हुआ है। जिला अपराध निरोधक समिति के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार शाहू तथा जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पाठक ने प्रशाशन से मांग किया कि सभीविकाश अधिकारियों के पास बराबर बराबर ग्रामपंचायत होनी चाहिए। तथा उपर्युक्त तथ्यो का जाँच करके आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
क्या कहते है खण्ड विकाश अधिकारी
जब इस सम्बंध में क्राइम जक्शन टीम ने खण्ड विकाश अधिकारी से जानकारी लेने की कोसिस की तो उनका मोबाईल नंबर बन्द मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे