Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वडोदरा अक्षर पब्लिक स्कूल द्वारा-मनमानी फीस वसूली के खिलाफ अभिभावको की मुहिम तेज


 

सैकड़ों की संख्या मे एकत्रित होकर जताया विरोध

  शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति मे दिया बंधतंत्र को ज्ञापन ||                 

गुजरात :कोरोना महामारी से जहा एक तरफ जहा पूरी मानव जाति पर जीवन का संकट आ चुका है वही इस त्रासदी ने सबको आथिऀक रूप से भी पंगु बना दिया है | एसे संकटकाल मे जहा तमाम पॖाईवेट शिक्षण संस्थान दरिया दिली दिखा कर फीस माफी जैसे कदम उठाकर थोडा राहत पहुचाने का कायऀ कर रहे है वही गुजरात के वडोदरा स्थिति अक्षर पब्लिक स्कूल द्वारा मनमानी फीस वसूली की जा रही है और जिन छात्रो के परिजन तंगहाली मे है और फीस नही भर पाये है उनको आनलाईन शिक्षा से वंचित किया जा रहा है और उन्हें आनलाईन लिंक नहीं भेजी जा रही है |


गुजरात सरकार ने 2017 से फीस कमेटी एफ आर सी का गठन किया है जिसकी तयशुदा फीस से कई गुना ज्यादा फीस वसूली जा रही है और खुलेआम सरकार के फरमॎन की धज्जियां उडाई जा रही है |सुपॖिम कोटऀ की गाईड लाइन के अनुसार किसी भी परिस्थिति मे छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए | यहा पर माननीय उच्चतम न्यायालय के गाइड लाइन की भी अवमानना की जा रही है |अभिभावको का कहना है कि हम सब फीस भरने के लिये तैयार है बशतेऀ फीस एफ आर सी एक्ट की गाईडलाइन और गुजरात हाईकोटऀ के गाईडलाइन के हिसाब से ली जानी चाहिए ,जिसमें साफ साफ कहा गया है कि आनलाईन शिक्षण के दौरान सिफऀ और सिफऀ ट्यूशन फीस ही ली जानी चाहिए | अभिभावको के प्रतिनिधि  मंडल की तरफ से गोविंद शाह,खुशालीबेन ,नितिनभाई ,संतोष तिवारी और वडोदरा पैरेंट एशोसिएसन के मुकुंद भाई और दीपक भाई ने शिक्षण अधिकारी की उपस्थिति मे स्कूल पॖबंधतंत्र को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमे माॕग की गयी है कि 1.फीस एफ आर सी गाईड लाइन के हिसाब से ली जाय 2.टीचर पैरेंटस की एक कमेटी का गठन किया जाय 3.पिछले वषऀ जो भी फीस एफ आर सी गाईड लाइन से ज्यादा वसूली गयी है उनको वापस किया जाय या आगे के वषऀ मे उसका समावेश किया जाय 4.किसी कारणवश यदि किसी छात्र की परीक्षा छूट जाय तो उसे बाद मे परीक्षा देने का अवसर दिया जाय 5. आनलाईन क्लासेस की  रिकाडेऀड क्लिप बना कर डेली छात्रो को भेजी जाय ताकि जो छात्र आनलाईन अटेंड नहीं कर पा रहे है वह बाद मे भी अपनी पढाई कर सके |6. किसी भी परिस्थिति मे आनलाईन क्लास बंद नही किया जाना चाहिए| आभिभावको की तरफ से दो दिन का समय दिया गया है यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो अभिभावक हजारो की संख्या मे एकत्रित होकर गांधी मागऀ पर आन्दोलन करेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल पॖबंधतंत्र और सरकार की की होगी |                          संतोष तिवारी वडोदरा गुजरात

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे