Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस ऑनलाइन तरीके से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने ऑनलाइन विद्यालय के छात्र छात्राओं को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि तंबाकू तथा सिगरेट के सेवन से कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है । 31 दिसंबर को पूरे विश्व में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तंबाकू दिवस मनाने का उद्देश्य तंबाकू तथा धूम्रपान सेवन से होने वाले गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत करना है। धूम्रपान तंबाकू के सेवन से विश्व में प्रतिवर्ष 70 लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इसके सेवन से कैंसर, फेफड़े के रोग, लीवर के रोग तथा कई आंतरिक बीमारियां होने का खतरा बना रहता है ।


विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा एक की काव्या, कक्षा 5 की नित्या, आकर्ष, तान्या, आराध्या पांडे व निशांत शुक्ला, तथा कक्षा 4 से नित्या मोदनवाल व तान्या श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 5 से निशांत शुक्ला, नित्या शुक्ला व तान्या श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया । इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में कक्षा एक की मरियम, कक्षा 5 के प्रिजोत मोदनवाल तथा तान्या श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया । 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सह निदेशक आकाश तिवारी तथा अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा तिवारी, राघवेंद्र त्रिपाठी, एके पांडे, टीएन शुक्ल, डीडी पाण्डेय, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अंजली सिंह, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आरिफ रजा अंसारी व कपिल श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा । राजीव श्रीवास्तव तथा मनोज शुक्ला ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कला व पोस्टर की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रबंध निदेशक डॉक्टर डॉ एमपी तिवारी ने बच्चों द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा घोषणा किया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी प्रतिभागियों को विद्यालय खुलने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे