Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda: प्रशासन डाल-डाल , तो व्यापारी पात पात


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सहालग व ईद त्योहार के मद्देनजर बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन डाल-डाल है तो व्यापारी पात पात हैं। व्यापार बंद न हो और दुकान भी बंद रहे। ऐसी तरकीब निकाल कर व्यापारियों ने लॉकडाउन को धता बताते हुए जबरदस्त भीड़ एकत्र की है। जो कोरोना के संक्रमण को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
शनिवार को करनैलगंज बाजार में लगभग सभी दुकानों के सामने दो चार मोटरसाइकिल खड़ी मिली और दुकानदार ग्राहकों को अपने दुकान के अंदर ही बंद करके उनको सामान देते नजर आए। चौक घंटाघर से स्टेशन रोड एवं गुडाही बाजार मौर्य नगर चौराहा, नई बाजार चौराहा, सुक्खा पुरवा चौराहा इन सार्वजनिक स्थानों पर जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही थी। अधिकांश रेडीमेड, जूता-चप्पल एवं किराने की दुकानों के अंदर ग्राहक जमा थे। व्यापारियों ने एक नई तरकीब एजाद की है। जिसमें दुकान के आगे एक व्यक्ति खड़ा होकर लोगों को बुलाता है और सामान खरीदने के इच्छुक लोगों को दुकान के अंदर कर देता है। उसको सामान देने के बाद शटर खोलकर उसे फिर बाहर कर देता है। पूरे बाजार में यह स्थिति देखने को मिली। जबकि बाजार में पुलिस की चहल कदमी होने पर लोग दुकान के अंदर ही छुप जाते हैं। जिससे सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगता है। जबकि पूरे बाजार में हजारों की संख्या में मोटरसाइकिलें दुकानों के सामने खड़ी देखी जा सकती हैं। जो सामान लेकर बैरंग चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में लॉकडाउन व कर्फ्यू का पालन कराना प्रशासन के बस की बात नहीं दिखाई दे रही है। पिछले वर्ष पुलिस द्वारा बैरियर व्यवस्था लागू की गई थी। जहां पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाते थे और मार्ग से निकलने वाले लोगों से पूछताछ करके तब आगे जाने देते थे। मगर इस बार पुलिस भी सुस्त नजर आ रही है। जिसका फायदा व्यापारी और आम लोग उठा रहे हैं और संक्रमण को दरकिनार कर लोग अपना व्यापार कर रहे हैं। जिससे संक्रमण के तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे