Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बभनजोत:मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

संजय कुमार यादव  

बभनजोत गोण्डा।मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। 


इसके तहत उच्चकृत प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली चमरुपुर, मोकलपुर प्रापर, डिहवा, लोधनडीह, होते हुए कई अन्य पुरवा में गई।



छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती अपने हाथों में लेकर चलीं।


रैली में छात्राएं देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, धनबल जनबल बुद्धि अपार मतदान बिना सब बेकार, बूथ तक जाना है, हमने यही ठाना है। 


भाई बहना मानो मेरा कहना, वोट का अधिकार है हम सबका गहना। 


करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान। सुखी जीवन के रास्ते, सामाजिक सरोकार के वास्ते।


 छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। घर-घर साक्षरता ले जाएंगे,

27 तारीख भूल न जाना पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करना

 मतदाता जागरूक बनाएंगे के नारे तख्तियों से दर्शाए। मौके पर उच्च कृत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, अब्दुल लतीफ, सुरेंद्र कुमार ,राजपति देवी ,बिंदु देवी सुमन देवी ,हेमावती सहित तमाम संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे